मानवाधिकार परिषद में आपका स्वागत है ।
- संगठन से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें सहमत होने के बाद ही अपने दस्तावेज भेजें।
- मानवाधिकार परिषद एक परिवारिक संगठन हैं जो आप के मान सम्मान और हक़ के लिए कार्य करता हैं। कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत !
- मानवाधिकार परिषद में सदस्यता हेतु कुछ नियम व शर्ते जो प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी को मानना अनिवार्य है।
- मैं मानवाधिकार परिषद की सदस्यता समाज सेवा की भावना मात्र से ही ले रहा हूं किसी आर्थिक लाभ के लिए नहीं!
- संगठन को और मजबूत बनाने के लिए लोगों को संगठन से जुड़ने का प्रयास करता रहूंगा, तथा पीड़ित लोगों की समस्या को क्षेत्रीय पदाधिकारी तक पहुंचाता रहूंगा!
- परिषद द्वारा तय आईडी कार्ड का शुल्क तथा डाक खर्च संगठन के खाते में जमा करूंगा!
- परिषद के प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी का सम्मान करुंगा तथा जरूरत पड़ने पर आर्थिक व शारीरिक मदद करूंगा !
- यदि किसी अपराधिक मामले में लिप्त पाया जाता हूं अथवा संगठन के विरुद्ध कार्य करता पाया जाता हूं तो मेरी सदस्यता निरस्त कर दी जाए मुझे आपत्ति ना होगी
सदस्यता के लिए
- 1 फोटो, आधार कार्ड , डेट ऑफ बर्थ, ईमेल
- 2 रेफरेंस नाम वा फोन नंबर, जिला, तहसील,ब्लॉक,पदाधिकारी के लिए सक्रिय सदस्यता लेनी होगी (501rs) आजीवन
- प्रदेश, मंडल (1101rs)आजीवन
- राष्ट्रीय (2100rs) तथा कार्यकारिणी बनानी होगी।
- अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव (4) , संगठन मंत्री, प्रभारी, विधिक सलाहकार
प्रवक्ता,
सदस्य (10) ,
होना अनिवार्य है।
पूरी कार्यकारिणी की
- 1, फोटो, आधार कार्ड
- 2 रेफरेंस नाम वा फोन नंबर
- सभी पदाधिकारी वह सदस्य गणों को पहचान पत्र,नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्ताक्षर द्वारा जारी किये जाएंगे।
- मानवाधिकार परिषद में सदस्यता का कोई शुल्क नहीं है ।
- परन्तु पहचान पत्र वा डाक खर्च देय होंगे। पहचान पत्र ₹105 तथा कोरियर खर्च ₹80 है,
- किसी भी प्रकार के लेन- देन के लिए-
- MANVADHIKAR PARISHAD ( मानवाधिकार परिषद )
- A/C No. - 39474464396
- BANK NAME - State bank of India
- IFSC CODE - sbin0011213 (Munshipuliya, Lucknow Branch)
- Paytm, Phonepay, Googlepay No 9555366122
नोट किसी भी प्रकार के लेन देन की रसीद अवश्य भेजें !
- मानवाधिकार परिषद , (भारत 🇮🇳) आदित्य कश्यप
- विवरण भेजने के लिए दिए गए व्हाट्सएप लिंक का इस्तेमाल करें । 0522-8429333
- संगठन द्वारा संचालित मात्र एक टेलीग्राम ग्रुप कृपया संगठन के विषय में जानने हेतु इस ग्रुप से जुड़े https://t.me/joinchat/hZZ-pooIthc2ZGE1
- मानवाधिकार परिषद द्वारा संचालित #SAMACHAR DESH KA YOUTUBE CHANNEL को पांच ईमेल आईडी द्वारा सब्सक्राइब करें और पाएं ₹100 की अतिरिक्त छूट
Note - सब्सक्राइब करने की screenshot के बात छूट का लाभ दिया जाएगा