National Human Rights Commission

News & Updates

दिनांक: 30 जून 2025 स्थान: कार्यालय, मानवाधिकार परिषद मुख्यालय स्वागत एवं नियुक्ति संदेश आज दिनांक 30 जून 2025 को मानवाधिकार परिषद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती निहारिका पुरी जी का हमारे मुख्य कार्यालय में पुष्पगुच्छ भेंट कर गरमजोशी से स्वागत किया गया। श्रीमती निहारिका पुरी, जो एक अनुभवी अधिवक्ता भी हैं, आज से कार्यालय का कार्यभार संभालेंगी और नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठनात्मक दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारीगण एवं कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने हर्षपूर्वक उनकी उपस्थिति का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रशांत गिरी जी ने विश्वास व्यक्त किया कि श्रीमती पुरी जी के नेतृत्व से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त होगी। श्रीमती निहारिका पुरी जी ने भी आश्वस्त किया कि उन्हें सौंपे गए दायित्व का वह पूर्ण निष्ठा एवं गरिमा के साथ पालन करेंगी और संगठन के मूल्यों की रक्षा में सदैव तत्पर रहेंगी।

img
Register
Manvadhikar Parishad

Register

Personal Information


Upload Photo, ID Proof


Education and Occupation Information


Information about joining the organisation


Membership Type and Contribution Amount


You must agree before submitting.